
रिपोर्ट- अमिताभ सागर परिपाटी न्यूज़ मीडिया संभल
संभल (परिपाटी न्यूज़)। जिला संभल के थाना असमोली में प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार के नेतृत्व में जनपद संभल के कानूनी व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थाना असमोली पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 मार्च 2024 की रात्रि में ग्राम तलवार के जंगल में सत्तार पुत्र पीरवक्श के खेत में बने खाली गैराज तीन शैड के अंदर अवधेश शास्त्रों का निर्माण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने वाले अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ शावु पुत्र मुन्ना उर्फ मुन्ने निवासी ग्राम मदला फतेहपुर थाना असमोली जनपद संभल है। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित अर्द्ध निर्मित शास्त्र और शास्त्र बनाने का उपकरण बरामद हुए। बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उपरोक्त अभियुक्त से पांच तमंचे 315 बोर के एक तमंचा 12 बोर का एक तमंचा 12 बोर का जिंदा कारतूस कारतूस के खोखे 15 अर्द्धनिर्मित तमंचे और तमंचे को बनाने वाले उपकरण जैसे स्प्रिंग, बॉडी, लकड़ी की छाप, लोहे की पट्टी, आग लगाने गैस, हथौड़ी, पेचकस, लोहा काटने वाली छेनी और रेंज इत्यादि बरामद हुआ। पुलिस की यह बहुत बड़ी कामयाबी है। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव है। वही इस तरह का अवैध शस्त्र पकड़ना बहुत बड़ी कामयाबी है। असमोली में इस फैक्ट्री के पकड़े जाने से अवैध काम करने वाले अपराधियों में खौफ का माहौल है और पुलिस इन हथियारों को खरीदने वाले का भी पता लगा रही है। अवैध फैक्ट्री का खुलासा कर अभियुक्त तो पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र कांस्टेबल कपिल कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।
