
रिपोर्ट- हरिओम तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया संभल
सम्भल(परिपाटी न्यूज़)। जनपद की तहसील गुन्नौर के ब्लाक खण्ड रजपुरा के ग्राम हिरोनी में तथा पवांसा के ग्राम गंगहेटा में प्राचीन शिव मंदिर पर लगने वाला मेला तथा मंदिर पर कावड चढ़ाने का निरीक्षण डी एम सम्भल मनीष कुमार बंसल और पुलिस अधीक्षक सम्भल कुलदीप सिंह

गुनावत ने किया। डीएम सम्भल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ग्राम प्रधान को सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, तहसीलदार रवि सोनकर, क्षेत्राधिकार गुन्नौर आलोक सिंह

सिद्धू, जिलासूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।