
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर,बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) स्थानीय थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई संचालन रविन्द्र सिंह ने किया।
बैठक में उपस्थित लोगों ने होली के पूर्व पर अपने अपने विचार रक्खें। चौधरी अजयवीर सिंह एड० व व्यापारी तसलीम अहमद ने कहा कि होली रंग का त्योहार है

इसलिए जिन लोगों को रंगों से परहेज है। वह व्यापारी अपनी दुकान ना खोलें तथा रंग के दौरान अपने घर पर ही रहे।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि होली पर्व पर किसी प्रकार के भ्रामक सूचना फेलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। भ्रामक सुचना व किसी भी तरह की गलत गतिविधि वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी तथा

किसी भी तरह के अपराधीक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र, होली कमेटी अध्यक्ष उमेश कुमार त्यागी, महामंत्री संजीव जोशी,धर्मेंद्र जोशी,मुकुल गुप्ता, रविंद्र भंडारी, प्रेमपाल सिंह रवि, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उप प्रधान रिंकू भाटिया, हरभजन सिंह अमन, शहरी इमाम मौलाना अली, राजा का ताजपुर से राकेश शर्मा, हरि सिंह चौहान, हाफिज शहीद, धर्म अवतार वर्मा,पंडित नरेंद्र गोस्वामी, कारी अजीम, सुनील त्यागी आदि संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।