दो युवकों की मौत से ग्राम पावटी में शोक का माहौल

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज मीडिया चाँदपुर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर के ग्राम पावटी में तेज रफ्तार रोडवेज बस UP 20 T 6649 ने गलत साइड से जाकर बाइक में टक्कर मार दी बाइक सवार तीनों युवक अपनी साइड और मध्य गति से जा रहे थे जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को हायर सेंटर बिजनौर रेफर किया गया जिसमें दो की मौत हो गई एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त समाचार अनुसार मंगलवार को शाम 6:15 मिनट पर नूरपुर – बिजनौर हाईवे पर ग्राम पावटी के पास धर्म कांटे के सामने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को सामने से बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रही बेकाबू रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार ग्राम पावटी निवासी कार्तिक पुत्र मदनपाल वंश पुत्र छोटे सिंह – प्रशान्त पुत्र बिरेश गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची

पुलिस ने आनन-फानन में राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने कार्तिक एवं वंश को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सभी युवक नौजवान थे। एक साथ दो युवकों की मौत से दोनों मृतकों के परिजनों पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।

आखिर कब तक इन भीषण हादसों में मां के लाल हादसों का शिकार होते रहेंगे। कब तक इन हाई स्पीड बेलगाम वाहनों से घर के चिराग बुझते रहेंगे क्या शासन प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कोई लगाम लगेगी जनपद में हाल ही में दर्जनों एक्सीडेंट में घर के चिराग बुझ चुके हैं आखिर प्रशासन कब इन तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाएगा आंख बंद किए बैठा प्रशासन आखिर कब जागेगा