
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। भाजपा नगर अध्यक्ष निशांत कर्णवाल ने स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया । चिकित्साधिकारी डॉ अजय गंधर्व ने मानसिक रोगियों की जांच की तथा बताया कि जिन रोगियों को नींद देर से आती है या नींद ही नहीं आती घबराहट तनाव चिंता आदि रहती है। किसी भी कार्य में मन नहीं

लगता, मन में गलत विचार जैसे आत्महत्या आदि का आना आदि लक्षण वाले रोगियों को मनोरोग चिकित्सक से मिलकर अपना इलाज तुरंत करना चाहिए। इस दौरान फार्मासिस्ट इमरान अली मनोज कुमार महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।