Spread the love

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के शिवाला कला थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम मंझोला बिल्लौच में जंगल में एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला है युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गई। युवक की शिनाख्त राहुल पुत्र गुड्डू उर्फ नरेश गांव मंझोला बिल्लौच के रूप में हुई है युवक अहमदाबाद किसी फैक्ट्री में काम करता था हाल ही में

अहमदाबाद से गांव आया हुआ था और बीते कल घर से दिल्ली के लिए निकला था आज सुबह उसका शव गांव के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला है जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा कि उसका बेटा 26/2/24 को सुबह करीब 8:30 बजे दिल्ली काम करने जाने को कहकर गया था बीच रास्ते में उसने अपनी मां को फोन किया मेरे पीछे 7 से 8 लड़के लगे हैं यह मुझे मार देंगे मेरी जान को खतरा है यह कहकर फोन कट गया आज सुबह गांव के नासिर ने बताया तो मैं ग़ालिब खां के खेत पर गया देखा कि पेड़ पर मेरे बेटे राहुल की लाश लटक रही है काफी लोग वहां एकत्रित हो गए । मुझे शक है कि मेरे लड़के राहुल की हत्या कर लाश को पेड़ पर टांग दिया है । मुझे हरपाल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह , पवन कुमार पुत्र हरपाल सिंह, डिंपल कुमार पुत्र

प्रकाश सिंह,डिंपल कुमार पुत्र होराम सिंह, मुकेश कुमार पुत्र हरिया सिंह, अरविंद कुमार पुत्र प्रकाश सिंह,राजु कुमार पुत्र सूरज सिंह,टीटू कुमार पुत्र छुटआ सिंह, अनिरुद्ध कुमार पुत्र हरिया सिंह पर हत्या का शव है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। मामले में थाना प्रभारी शिवाला कला ने बताया कि एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। युवक अहमदाबाद में नोकरी करता था 25 तारीख को घर आया था परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *