Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)आज समाजवादी आंदोलन पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुभाष सैनी ने की जिसका संचालन मनोज शर्मा ने किया सभा में फ़ख़्रे मुल्क आली जनाब डॉक्टर शफ़ीक उर रहमान बर्क़ सांसद सम्भल साहब के इंतकाल होने पर उनको खिराजे हकीदत पेश कीऔर अल्लाह से दुआ कि अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाये और उन्हें जन्नत अता फरमाए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि वह एक नेक दिल इंसान थे और ईमानदार सांसद रहे गरीब मजलूमों की मदद करते थे वह दिल्ली के संसद भवन में बोलने से पहले मुल्क में अमन की बात करते थे उनकी अच्छाई

को भुलाया नहीं जा सकता उपस्थित गण एडवोकेट रॉबिन शर्मा पूर्व नूरपुर विधानसभा प्रत्याशी आम आदमी पार्टी, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सुभाष सैनी, मनोज शर्मा, मणिकांत सैनी, राशिद अली मंसूरी पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, धर्मवीर सिंह दिवाकर नगीना लोकसभा

प्रत्याशी, डॉ वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश कोषाध्यक्ष, शरीफ अल्वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, डॉ साकिर हुसैन सैफी प्रदेश सचिव, सलीम अहमद प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, मुस्तफा इदरीसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद