Spread the love

रिपोर्ट -हरिओम सिंह

पीपीएन मोहम्मदी आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना गौरीफंटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनकटी स्थित क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया गया

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 21.02.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना गौरीफंटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनकटी स्थित क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीफंटा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए।

By hariom

हरिओम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *