रिपोर्ट सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ब्लाक परिसर में स्थित रिक्खी सिंह परवीन सिंह सभागार कक्ष में क्षेत्र पंचायत की बैठक में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष में 45 कार्य हुए जिनकी लागत धनराशि 25000000 है वह सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सहायक विकास अधिकारी ने कृषि संबंधी जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत कुमार ने पंचायत संबंधी सभी जानकारी विस्तार से बताई। बैठक की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आकस्मिक दुर्घटना होने

पर सहायता रूप में लाख प्रमुख दस लाख रुपए,ग्राम प्रधान दस लख रुपए, जिला पंचायत अध्यक्ष दस लाख, जिला पंचायत सदस्य पांच लाख,ग्राम पंचायत सदस्य दो लाख,क्षेत्र पंचायत सदस्य तीन लाख की धनराशि दी जा रही है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में 1,78, 323के कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। जो वि वर्ष 2023-24में ही पूर्ण कराए जाएंगे। बैठक में 73 ग्राम प्रधान और 94 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। समस्त सचिव, समस्त सहायक विकास अधिकारी, शारदा देवी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहकारिता विभाग, लघु सिंचाई विभाग आदि सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने बैठक में 1,78,323 रु के कार्यों के प्रस्ताव पारित होने की घोषणा करते हुए सभी का आभार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की।