Spread the love

रिपोर्ट- भुवनेश राणा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार


​हरिद्वार(परिपाटी न्यूज़)। टिहरी विस्थापित कॉलोनी न्यू शिवालिक नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आये धर्माचार्य एवं पूज्य संतों द्वारा पूजित अक्षत को सभी राम भक्तों के साथ एवं खण्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर भगवान श्री राम का सकिर्तन करते हुए घर घर जाकर अक्षत पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कॉलोनी वीडियो में कॉलोनी में भगवान श्री राम जी की अक्षत वितरण यात्रा के प्रति अपार उत्साह एवं जोश देखने को मिला, जगह जगह श्री राम जी के जयघोष के बीच हो रही पुष्प वर्षा ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया। और मेरे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे इस कार्यक्रम को संभालने और करने का दायित्व दिया इसके लिए मैं सभी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। -चंद्रभान सिंह (सभासद)


कार्यक्रम अध्यक्ष टिहरी विस्थापित कॉलोनी न्यू शिवालिक नगर भाजपा शिवालिक नगर मंडल उपाध्यक्ष रितु जी ने कहा की अयोध्या धाम श्री राम राम मंदिर के साथ सभी हिंदुओं की आस्था जुड़ी है 500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे।

यह सभी सनातन प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है साथ ही उन्होंने ये भी कहा जब प्रभु राम 14 वर्ष का वनवास काट अयोध्या आए थे तब दिवाली का त्यौहार मनाया गया था इसी प्रकार 22 जनवरी को प्रभु 500 साल के बाद अपने मंदिर में विराजमान होंगे।

तो यह दिन भी सभी हिंदुओं के लिए दिवाली के त्योहार से काम नहीं 21ओर 22 जनवरी को श्री राम मंदिर टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर में अखंड रामायण का पाठ व हवन होगा अक्षत वितरण कार्यक्रम में आरएसएस बस्ती प्रमुख (देव सुमन बस्ती रानीपुर नगर) भूपेंद्र चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा, सौरभ ठाकुर , रितेश गॉड, चन्द्रभान सिंह,कमल गुप्ता, साधना राघव ,शिवांगी शर्मा ,पंकज शर्मा , रतन कुशवाह ,कपिल गुर्जर, दीप्ति, मीनू तोमर आदि उपस्थित रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *