Spread the love

रिपोर्ट- बिजेंद्र सिंह सैनी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बहादराबाद

बहादराबाद(परिपाटी न्यूज़)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर, बहादराबाद हरिद्वार में इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इसमें विद्यालय के ईको एवं यूथ क्लब तथा बालसखा प्रकोष्ठ के माध्यम से छात्र-छात्राओं की रंगोली, चित्रकला, मेहंदी सज्जा,मूर्ति कला,पाककला केशसजा, वेशभूषा, निबंध,भाषण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही साथ लोक नृत्य, लोकगीत, लोकसंगीत राज्यगीत, विज्ञान गीत एवं मईम एक्ट के माध्यम से विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद विभिन्न अध्यापकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।कार्यक्रम का संचालन विज्ञान अध्यापक किशोरीसिंह ने किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सरस्वती पाल, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार,ग्राम प्रधान पति मंजीत सिंह, एस.एम.सी.सदस्य नाथीराम, सुनीतादेवी, जंगबहादुर, बनीराम,अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा, किशोरी सिंह,राजेश सैनी,प्रमोद सिंह,विपिन बंसल,राजेन्द्र सिंह, कु.तरुणा धीमान,जावेद आलम आदि उपस्थित रहे। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र,छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

(संवाददाता- बिजेंद्र सिंह सैनी)

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *