सुमित सैनी चीफ रिपोर्टर हरिद्वार परिपाटी न्यूज़
इमलीखेड़ा (PPN)/ नगरपंचायत इमलीखेड़ा हरिद्वार द्वारा सफाई कर्मियों को दी गई ट्रैक्टर ट्राली की सौगात नए ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन की दामिनी आर्य के द्वारा तिलक लगाकर पूजा की गई जिसके बाद अधिशासी अधिकारी श्री भजन लाल आर्य द्वारा नारियल तोड़कर व फीता काटकर शहर की सफाई हेतु ट्रैक्टर ट्रॉली जनता को समर्पित की। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मियों के पास वाहन ना होने के कारण बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण क्षेत्र में सही से कूड़ा नहीं उठा पा रहे थे लेकिन अब नगर पंचायत में ट्रैक्टर ट्रॉली आ जाने से सफाई का कार्य तेजी से चलेगा और क्षेत्र में सुचारू रूप से रहेगी इस अवसर परअवसर पर निकाय के कनिष्ठ सहायक साहब सिंह, अनुज कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक मोहित चौधरी , सौरव चिनालिया, मनोज कुमार, कर संग्रहकर्ता दामिनी आर्य, ध्रुव कुमार, एवं विशाल, शमशाद, तस्लीम, लोकेन्द्र, अमित कुमार, वैभव आदि कर्मचारीगण एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।