Spread the love

सुमित सैनी चीफ रिपोर्टर परिपाटी न्यूज हरिद्वार

रुड़की ,(PPN)/ बीजेपी ने रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर ये मेयर गौरव गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.रुड़की मेयर गौरव गोयल पर आरोप है कि वे पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. इसीलिए उन पर ये कार्रवाई की गई है. रुड़की मेयर गौरव गोयल लगातार पार्टी विरोध बयान दे रहे थे. साथ ही निगम में उनका पार्टी के पार्षदों के साथ विवाद चल रहा है.


बता दें कि रुड़की मेयर की कुर्सी पर बैठने के बाद से ही गौरव गोयल का बीजेपी पार्षदों के साथ लगातार विवाद चल रहा है. इस वजह से कई बार रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक भी नहीं हो पाई थी. बीजेपी ने रुड़की मेयर गौरव गोयल का पार्टी पार्षदों के साथ हुआ विवाद अनुशासनहीनता माना था ।

इसको लेकर उन्हें कई बार कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.वहीं, गौरव गोयल का संपत्ति नवीनीकरण को लेकर मांगी गई कथित 25 लाख की रिश्वत मामले का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके अलावा गोयल पर विधायकों द्वारा घोषित कराई गई मुख्यमंत्री घोषणा में बाधा डालना, निर्धारित समय दो माह में रुड़की नगर निगम की बैठक आहूत न करना, रुड़की शहर का विकास बाधित करना व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व संगठन के बयान भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाए जाने के भी आरोप थे. जिसके लेकर बीजेपी संगठन द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *