गुरु अर्जन देव महाराज की शहादत को पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया
संवाददाता- सतवेन्दर सिंह गुजराल
राजा का ताजपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा राजा का ताजपुर मे सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया।गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि भाई सोहन सिंह एवं छोटे-छोटे बच्चों ने शब्द कीर्तन एवं गुरबाणी के माध्यम से गुरु

अर्जन देव महाराज के मानवता की रक्षा के लिए बलिदान पर जेष्ठ माह की गर्मी में गुरु जी को गर्म तवे पर बैठा कर उनके शरीर पर गरम गरम रेत डालकर यातनाएं देकर सहिद किया गया इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी नव युवकों एवं सभी माताओं बहनों ने छबील का लंगर बनाने एवं बांटने में सहयोग किया।