परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
रिपोर्ट-जोगेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। पुवायां में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने बलिया प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए गए । पत्रकारों की निष्पक्ष जांच एवं रिहाई के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर निष्पक्ष जांच एवं रिहाई की मांग की है ।
यूपी जर्नलिस्ट के पदाधिकारी एवं पत्रकार पुवायां तहसील परिसर में एकत्र हुए और बलिया प्रशासन में गिरफ्तार किए गए । पत्रकारों की निष्पक्ष जांच एवं रिहाई के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सुशांत श्रीवास्तव एसडीएम पुवायां को सोंपते हुए बताया कि बलिया में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक होने की खबर को अमर उजाला के पत्रकार ने अपने पेपर में प्रकाशित किया था । बलिया प्रशासन ने अपनी कमी को छुपाते हुए खबर को प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुवायां तहसील के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए गिरफ्तार किए हुए पत्रकारों

को रिहा किया जाए साथ ही इस प्रकरण में जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । क्योंकि पत्रकारों ने निष्पक्ष रूप से खबर प्रकाशित की थी । क्योंकि पत्रकार का काम ही निष्पक्ष रुप से खबरों को छापने का होता है ।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष नवीन मिश्रा, संरक्षक नीरज मिश्रा, महामंत्री सुबोध कुमार कनौजिया एडवोकेट, अश्वनी शुक्ला, जोगेंद्र सिंह तोमर गगन सिंह चौहान अमरजीत सिंह रवि पांडे, सौरव त्रिवेदी सहित तमाम पत्रकार लोग शामिल रहे।