Spread the love

संवाददाता – विक्की जोशी

बिजनौर (पीपीएन) जनपद बिजनौर के एस0पी0 ओ0 राधेश्याम शर्मा ने परिपाटी न्यूज़ से वार्ता के दौरान जिले की जनता को प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ को लेकर सभी को जागरूक किया ओर उसके लाभ को समझाते हुए पूरी प्रक्रिया को बताया तथा राधेश्याम शर्मा ने ये भी बताया की जब तक आपकी लड़की 18 साल की उम्र या फिर शादी के लायक नहीं हो जाती जब तक उसने पैसे जमा करते रहे

तथा यदि हम सरकार की योजनाओं से ऐसे ही लाभ उठाते रहेंगे तो हमें किसी के आगे पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और किसी की बेटी शादी से वंचित नहीं रहेगी तथा अपने नजदीकी डाकघर में मात्र 250 रुपए से खाता खुलवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं और इसमें ब्याज सबसे ज्यादा है तथा रकम की बात करें तो 1000 से 150 लाख तक इसने जमा कर सकते हैं 1 साल मे, तथा वार्ता के दौरान बताया कि इसमें 10 साल की उम्र से नीचे तक खाता खुलवा सकते हैं।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद