परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
रिपोर्ट- हरिओम सिंह मंडल ब्यूरो
पीपीएन मोहम्मदी थाना भीरा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत भीरा बस अड्डे पर एक बालिका रो रही है। सूचना पर थाना भीरा पुलिस द्वारा भीरा बस स्टेण्ड पर पहुँचकर महिला आरक्षी की मदद से एक 16 वर्षीय युवती से पूछताछ की गई। युवती द्वारा अपना नाम कु0 भानमती पुत्री चंद्रजीत राजभर नि0 जनपद आजमगढ बताया गया, युवती ने बताया कि वह दिनांक 30.03.22 को अपने घर से दिल्ली निवासी अपने चाचा के घर के लिए जा रही थी, लेकिन रास्ता भटक ।
जाने के कारण दूसरी बस में बैठ गई और यहां आ गई। थाना भीरा पुलिस द्वारा थाना जहानगंज जनपद आजमढ से संपर्क कर युवती के परिजनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 01.04.22 को युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना भीरा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की युवती के परिजनों व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की जा रही है