परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
रिपोर्ट-हरिओम सिंह मंडल ब्यूरो
पीपीएन मोहम्मदी लखीमपुर खीरी 25 फरवरी। एडीएम संजय कुमार सिंह ने जनपद खीरी के समस्त नागरिकों को सूचित करते हुए बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कामर्शियल फ्लाइट बंद है। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगो) को संभावित मदद पंहुचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर- +91 11 23012113 +91 11 23014104, +91 11 23017905, कण्ट्रोल रूम- 1800118797 (नई दिल्ली) ई0मेल आई0डी0-situationroom@mea.gov.in है। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कण्ट्रोल रूम संचालित है, जिसका विवरण निम्नवत हैः-राज्य कण्ट्रोल रूम का (24×7) टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-0522-1070 मोबाइल नंबर-9454441081 ई0मेल आईडी- rahat@nic.in।
उन्होंने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी के व्यक्ति/विधार्थी जो यूक्रेन में फंसे है, उनके परिजन उनकी सूचना फोन नं.-05872-278100, 259985, 9454416588 पर नोट करा सकते है अथवा ईमेलआईडी-ddmalakhimpurkheri@gmail.com पर प्रेषित कर सकते है।