Spread the love

संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आज दिनांक 30 /12/2021 को जिला बिजनौर के पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन एडीएम बिजनौर को दिया

जिसमें पत्रकारों ने मांग की कि 1-प्रत्येक पत्रकार जो किसी भी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय रूप से कार्यरत है तथा जिसकी सूचना लिखित रूप से संबंधित संपादक मंडल द्वारा जनपदों के जिला सूचना अधिकारियों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को प्रेषित की जाए उन्हें सरकारी मान्यता प्रदान की जाए 2- बिना लिखित सूचना प्राप्त पत्रकारों पर पूर्णतया रोक लगाई जाए 3 -किसी सरकारी अधिकारी द्वारा घूस मांगे जाने अथवा गैरकानूनी कार्यो में लिप्त होने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा केवल जांच के आदेश पारित किए जाते हैं परंतु एक पत्रकार के विरुद्ध शिकायत मिलने पर सीधे एफ आई आर दर्ज किए जाने के आदेश पारित किए जाते हैं एक देश में दो नियम क्यों भेदभाव मिटाते हुए सारे देश में एक नियम लागू किया जाए नंबर 4 -पत्रकार के विरुद्ध शिकायती पत्र मिलने पर सीधे एफ आई आर दर्ज न की जाए शिकायती पत्र की मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए आरोप सिद्ध होने पर ही एफ आई आर दर्ज कराई जाए 5- देश के चुनिंदा न्यूज़ चैनलों व समाचार पत्रों के पत्रकारों को छोड़कर अन्य समस्त पत्रकार अवैतनिक रूप से जनता की सेवा कर रहे हैं ऐसे समस्त पत्रकारों को जीवन यापन भत्तो के रूप में ₹25000 प्रति माह तथा पत्रकार व उसके आश्रितों को सरकारी खर्च पर स्वास्थ्य लाभ तथा समाचार संकलन करते समय मृत्यु होने पर 2500000 रुपए केंद्र सरकार द्वारा तथा ₹2500000 राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए 6- किसी भी पत्रकार द्वारा सट्टेबाजी, कालाबाजारी, खनन माफिया, भू माफिया ,शराब माफिया , तथा सरकारी विभागों में घूसखोरी आदि का समाचार प्रकाशित किए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेने कार्यवाही किए जाने का कानून बनाया जाए 7 -पत्रकारों को अपराधियों द्वारा धमकी दिए जाने को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाए जिससे पत्रकार निष्पक्ष व निर्भीकता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें 8 -प्रत्येक जनपद में जनपद के पत्रकारों के लिए मीडिया हाउस का निर्माण कराया जाए 9 -जनपदीय पत्रकारों व जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच प्रत्येक महा बैठक आयोजित किए जाने का कानून बनाया जाए 10 -पत्रकारों को सरकारी विभागों में सम्मान दिए जाने का नियम बनाया जाए पत्रकारों को सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए।ज्ञापन देने वालों में अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ अब तक न्यूज़, जिला अध्यक्ष बिजनौर मनीष उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार अब तक टीवी न्यूज़ धामपुर तहसील प्रभारी, परिपाटी न्यूज़ के जिला ब्यूरो ऋषि पाल सिंह, परिपाटी न्यूज़ के नूरपुर ब्लॉक प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ,धामपुर से धर्मपाल सिंह सी0 बी0 एन0 24 न्यूज़, राकेश कुमार अब तक न्यूज़, कोतवाली से नाजिम अंसारी ,सुशील रस्तोगी धामपुर सहित सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद