Spread the love

परिपाटी न्यूज़ संदीप कुमार सैनी

भगवानपुर । आज अधिवक्ता एसियोसेशन भगवानपुर में पुस्तकालय बन गया है जिसमें भगवानपुर विधायक ममता राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। जहां उनका फूल मालाएँ पहनाकर सभी ने स्वागत किया। जिसका भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया । कहा की तहसील में पुस्तकालय के बन जाने से सभी वकील पुस्तकों का अध्ययन करेगे और कोट मे जायेगे और अपनी बात को रखेंगे। और उन्हें कार्य करने में आसानी होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, रेखा आर्य तहसीलदार भगवानपुर, एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा, सचिव हंसराज सैनी, उपाध्यक्ष कुलदीप चौहान, कोषाध्यक्ष हिमान्सु कश्यप, सतीश कुमार, राव अफजल अहमद, नरपाल सिंह, सुनील कुमार, जनेश्वर प्रसाद, जितेंद्र सैनी, सुनील सैनी, सुरेन्द्र सैनी, पल्टूराव, रितुराज, अनुभव, सरफराज, सुहैल, वासिब, सचिन, महावीर सिंह, रणधीर चौधरी, नवाब, संदीप, संजय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP