
रिपोर्ट – हरिओम सिंह
लखीमपुर-खीरी (परिपाटी न्यूज़) थाना मोहम्मदी क्षेत्र के शंकरपुर चौराहे पर शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सूरज तिवारी की टीम ने एक युवक को हिंदू लड़की के साथ पकड़ लिया। युवक की पहचान मोहिद पुत्र सफ्फन निवासी सिसोरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर ही लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुला लिया और आरोपी को कोतवाली मोहम्मदी के हवाले कर दिया।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लड़की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी फैलते ही चौराहे पर तनाव का माहौल बन गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई और चेतावनी दी कि यदि सख्त कदम नहीं उठाया गया तो अगले दिन संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख पुत्र अतुल वाजपेई भी पहुंचे और हिंदू पक्ष की बात सुनी। पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद उन्होंने लोगों को समझाया। प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया ने सभी को निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर माहौल काबू में आया। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संगठन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है।