Spread the love

रिपोर्ट – राहुल तोमर/ परिपाटी न्यूज मीडिया बिजनौर

बिजनौर(परिपाटी न्यूज)। नगीना के एल आर एस कॉलेज ऑफ़ लॉ में पासआउट छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन बिजनौर के अध्यक्ष यशपाल सिंह, ए.जी.डी.सी गौरव अग्रवाल, सचिव विशाल अग्रवाल, बार एसोसिएशन नगीना अध्यक्ष अशोक त्यागी, टीकम सिंह एड्वोकेट, M.M इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शाहिद अली रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में कालेज के प्रबंधक राकेश अग्रवाल और डायरेक्टर संजीव अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, सुनील चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संचालन हानिया रईस एवं अरीबा ने किया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन- मुख्य अथिति एवं प्रबंध समिति द्वारा किया गया। प्रबंध समिति द्वारा मुख्य अथितियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सरस्वती वन्दना B.T.C के छात्रों द्वारा की गई। कार्यक्रम में सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति बीटीसी और एलएलबी की छात्राओं द्वारा किया गया।

जिसने ने सबका मन मोहा। कार्यक्रम में लघु नाटक “सेव गर्ल चाइल्ड” की प्रस्तुति एलएलबी के छात्रों द्वारा की गई। जिससे समाज में लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ का सुंदर संदेश गया।

इसके बाद छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित स्टूडेंट्स में LL.B के योगेश चौहान, जीविका, रवि शंकर, ज़ीशान अली, सहदेव, टीकम सिंह, शबनम, सीमा नाज़, और B.T.C के आयशा ज़ैदी, जितेंदर, मनोज, कोमल, यश धीमान, अरुणेश कुमार उज्जवल, मोनिता, प्रमोद, आदि रहे।

कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर व विभागध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पुनीत अग्रवाल, सुनील चौहान, अमित कुमार, अनुपम चौहान, खुशबु ज़ेहरा, राखी, रचना आदि शामिल रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *