Spread the love

रिपोर्ट- रेनू शर्मा/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिपुर कलां

ऋषिकेश(परिपाटी न्यूज़)। हरिपुर कलां में पिछले कई दिनों से रात में अधिक बिजली कटौती के कारण परेशान हुए लोगों ने बिजली घर में जाकर शिकायत दर्ज की। कहा कि इतनी गर्मी में बिजली न आने से लोग हरिपुर कलां में परेशान हो रहे हैं। कई घंटे बिजली गुल होने से हर एक व्यक्ति गर्मी के कारण परेशान हो रहे हैं। दिन में भी कई घंटे बिजली गुल रहती है। और रात को भी एक-एक दो बजे तक बिजली नहीं आती हर एक व्यक्ति पूरा दिन काम करके आराम करने की सोचता है ।लेकिन बिजली ना आने के कारण रात में आराम नही कर सकता है। हरिपुर का एक-एक प्राणी परेशान है। हरिपुर में कुछ प्रतिनिधि बिजली घर पहुंचे और उन्होंने अपनी बात रखी बिजली विभाग की से बात करके अपनी शिकायत दर्ज कराई और निवेदन किया कि अगर बिजली काटने भी है। तो कुछ देर दिन में काट लीजिए रात को हर एक प्राणी कम कर कर घर में आता है।

और बिजली न होने के कारण वह सो नहीं पता ऐसे तो हर एक व्यक्ति बीमार पड़ने की संभावना हो जाएगी और लोगों को जान मार का खतरा भी हो सकता है गर्मी इतनी भीषण गर्मी है। कि लाइट की आवश्यकता है ।लाइट नहीं होगी तो कैसे कोई भी व्यक्ति आराम कर पाएगा या सो पाएगा और आजकल की जनरेशन में इतना प्रदूषण फैल चुका है। कि बिजली के बिना जीवन भी जीना मुश्किल हो रहा है। हरिपुर कला के ग्राम वासियों ने कहा अगर बिजली ऐसे ही कटौती होती रहेगी तो हम जल्द ही बिजली घर में धरना देने से नहीं चूकेंगे और फिर जो भी हरिपुर कला के व्यक्ति को परेशानी होगी या कुछ भी होगा धरना देते समय उसके जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी होंगे कांग्रेस के पूर्व ग्राम प्रधान प्रेमलाल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा अगर बिजली कटौती करनी भी है तो समय से करें रात-रात तक बिजली कटौती न करें और प्रेमलाल और उनके सभी साथियों ने कहा कि दिन में आप लाइट काट सकते हैं लेकिन रात को 10:00 बजे के बाद लाइट ना काटे नहीं तो हम यहां धरना देते हुए संकोच नहीं होगा और उसके जिम्मेदार बिजली विभाग वाले ही होंगे बिजली विभाग से यही विनती है। कि हर एक व्यक्ति रात को पूरा दिन काम करके घर आता है ।तो उसे भी आराम भी चाहिए तो इसलिए लाइट ना काटे बिजली घर में पहुंचे लोगों में महेंद्र गुवाडी, कांग्रेस के पूर्व ग्राम प्रधान प्रेम लाल शर्मा, पीयूष शर्मा, मनोज शर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *