Spread the love

संवाददाता:- विक्रमजीत सिंह

हरिद्वार पीपीएन:-आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल देव डोलियों का पूजा, अर्चन, सम्मान करने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंचे तो देव डोलियों की कम संख्या और उनके साथ आये मात्र 30-40 लोगों को देख कर कोरोना संक्रमण के लिए जागरूकता के लिए देवभूमि लोक संस्कृति कोविरासतीय शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गॉववासी को धन्यवाद दिया तथा समिति के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए समिति के द्वारा बेहद सीमित संख्या में ही देव डोलियों और उनके साथ आये भक्तजनों को कार्यक्रम में लाया गया था। इसके अलावा यह निर्णय भी लिया गया कि कल होने वाला देव डोलियों का स्नान भी प्रतीकात्मक और कम संख्या में ही रहेगा।

समिति के द्वारा कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में लिए गए इस जनहितकारी पहल की आईजी कुम्भ द्वारा समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP