
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन तहसील कांठ की एक मीटिंग का आयोजन किया गया
रिपोर्ट विनित कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया कांठ
कांठ (परिपाटी न्यूज़) आज यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन तहसील कांठ की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों की हित में कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया यूनियन के तहसील अध्यक्ष दानिश शकील द्वारा यूनियन को मजबूती व पत्रकारों की अनेक मूलभूत सुविधाओं एवं यूनियन के बैनर को

बढ़ावा देने सामाजिक कार्यों को भी करने की अपील की गई जिसमें कई प्रस्ताव पारित हुए जल्द ही उन पर कार्य करने का सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा आश्वासन भी दिया गया मीटिंग की अध्यक्षता दानिश शकील अध्यक्ष संचालन जावेद अंसारी महासचिव एवं उपाध्यक्ष अमित कुमार सचिव कृष्ण कुमार सचिव सलीम उस्मानी कोषाध्यक्ष शाहिद हुसैन सदस्य तरुण कुमार राजीव दानिश उस्मानी विनीत कुमार मुबाशिर हसन आदि ने अपने विचार रखें ! आगामी मीटिंग तक सभी कार्य करने की सहमति जाहिर की!