
रिपोर्ट,, अमित कुमार कांठ मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)
कांठ, मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 28 दिसंबर से किसानों एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए जिसमें ग्राम मुख्त्यारपुर नवादा के किसान ओंमराज सिंह ने मंडी समिति कांठ में स्थित धान क्रय केंद्र पर दो वर्ष पूर्व अपने धान तुलवाए थे जिनका धान का पैसा अभी तक नहीं मिला है आज ओंमराज सिंह के साथ ग्राम मुख्त्यार पुर नवादा में

किसानों से मिलकर धरना प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया अगर 28 दिसंबर को समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ 29 दिसंबर से संगठन के पांच कार्यकर्ता समस्याओं के समाधान तक पर अनशन पर बैठेंगे इस अवसर पर मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई उर्फ जीतू, जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष हाजी इमरान, मीडिया प्रभारी गुड्डू घोसी, अजयवीर सिंह, युवा नेता नितिन विश्नोई, तहसील संरक्षक प्रदीप वर्मा, नगर प्रभारी मोहम्मद वाजिद,ओंमराज सिंह, लक्की विश्नोई, हरपाल सिंह, डाक्टर राजपाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
