Spread the love

माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश ने किया बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज का लोकार्पण

संवाददाता :-डाक्टर मुनेश चन्द शर्मा

चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) चांदपुर क्षेत्र में बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बीबीपुरा बासटा में सत्या भवन का लोकार्पणमुख्य अतिथि गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव लोचन शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चांदपुर विधानसभा क्षेत्र की भूतपूर्व विधायक कमलेश सैनी भी मौजूद रही तथा दूरदराज से आए

विशिष्ट लोग वहां पर पधारे वहां पर बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम दिखाकर सब लोगों का मन मोह लिया बच्चों ने बहुत अच्छी तरह से कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी लोगों को बहुत अच्छा लगा सभी ने बच्चों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद दियावहां पर हजारों लोगो की भीड़ कार्यक्रम देखने पहुंची वहां का प्रांगण खचाखच भरा था सभी लोगों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद