Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ परमेंद्र नारायण

हरिद्वार/ पिथौरागढ़: पत्रकार किशोर राम की रिहाई को लेकर बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनके माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन अवगत कराया है की पिछले दिनों पत्रकार किशोर राम ने जिला पिथौरागढ़ के क्षेत्र में दो लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म की एक खबर दिखाई थी जिससे कि दुष्कर्म करने वालों ने अपनी दबंगता दिखा कर और जेल जाने के डर से उल्टा पत्रकार किशोर राम को फर्जी पत्रकार बता कर व झूठे मामले में जेल भिजवा दिया जिससे कि पूरे उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा है कि यदि पिथौरागढ़ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस मामले की सही जांच नहीं करता है तो बहुजन समाज पार्टी को सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा
उपस्थित रहे चौधरी शीशपाल, राजदीप मेनवाल, वीरम प्रधान, रतिराम, धर्म सिंह, मुनिस अंसारी, सतेंद्र चोपड़ा, सुरेश कुमार खड़क सिंह आदि BSP पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP