
रिपोर्ट- सुंदरलाल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया, लमगड़ा, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा पीपीएन। लमगड़ा ब्लाक के भांगादेवली ग्रामसभा में श्री गुरु गोरखनाथ रामलीला कमेटी के तृतीय रामलीला के अवसर पर जागेश्वर विधानसभा के विधायक , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल पहुंचे।

श्री राम लीला कमेटी के द्वारा विधायक का पुष्प माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल, कांग्रेस मीडिया प्रभारी रमेश मेलकानी,ग्राम प्रधान नाटाडोल के प्रतिनिधि जीवन चन्द्र, सरपंच वन पंचयत नाटाडोल के प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह नयाल सहित दर्जनों लोगों को भी पुष्प माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

रामलीला के तृतीय दिवस के श्री परशुराम – लक्ष्मण संवाद विशेष आकर्षक शीन रहा। आज की रामलीला मंचन में आए अतिथि एवं स्थानीय दर्शकों सहित सैंकड़ों लोगों ने श्री राम लीला का आनन्द लिया।
