पत्रकार:- बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन:-सीबीआई की टीम प्रयागराज से आनंद गिरि को लेकर उनके हरिद्वार के श्यामपुर स्थित आश्रम में पहुंची। सीबीआई की टीम में है 6 अधिकारी। आश्रम के अंदर कर रही है आनंद गिरि से पूछताछ और खंगाल रही है आश्रम। आनंद गिरी के सील आश्रम के सीसीटीवी कैमरे की भी हो रही है जांच, सीबीआई टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है तैनात।