Spread the love

संवादाता:- बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार पीपीएन :- हरियाणा के पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया है। वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। वहीं, इलाके में गमगीन माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया। बुधवार सुबह पांचों के शव परिवार के मुखिया को मिले। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। पति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर दिया गया है। मरने वालों ने 33 वर्षीय नरेश, 30 वर्षीय नरेश की पत्नी आरती, 7 वर्षीय संजय पुत्र नरेश, 9 वर्षीय भावना पुत्री नरेश व 11 वर्षीय रविता भतीजी नरेश हैं।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *