संवादाता:- मोहम्मद दानिश
हरिद्वार पीपीएन:-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव सेे पहले भाजपा संगठन में निष्ठावान कार्यकर्ताओं बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। माटी के शीर्ष नेतृत्व में सुनील सैनी को विज्ञापन विभाग में प्रमुख टीवी की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है सुनील सैनी वर्तमान में बीजेपी के उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी है। एक और जिम्मेदारी सोप कर संगठन में उनका कद और बढ़ा दिया है। चुनाव से पहले लिए अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद सुनील सैनी मैं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
सुनील सैनी ने कहा कि पार्टी ने जो उनको जिम्मेदारी दी है वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे 2022 में विधानसभा के चुनाव में केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे सुनील सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार जन सरोकार की भावना से काम कर रही है और इस बार भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 60 सीटों से जीत कर फिर सरकार बनेगी। सम्मिलित कार्यकर्ताओं राघवेंद्र चौहान, एस्के गुप्ता, मयंक नैथानी, पारस सैनी, पुष्कल नाज्ञान ,दीपक प्रसाद, सचिन शर्मा, राम कुमार शर्मा,विपिन कुमार, संदीप पवार आदि और कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।