
संवाददाता-दीपक भार्गव/परिपाटी न्यूज मीडिया
भोगनवाला बिजनौर परिपाटी न्यूज। जनपद बिजनौर में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है | जी हां उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के चौकी क्षेत्र गंज के ग्राम फरीदपुर भोगन उर्फ भोगनवाला में आज एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है । दरअसल मामला आज दिनांक

14/09/2021 दिन मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 बजे का है । जब मौसम उम्र 35 वर्ष पुत्र शौकत (जिसका गन्ना कोल्हू का कारोबार है) अपने कोल्हू पर रोज की तरह काम कर रहा था और अपने नौकर को किसी काम के लिए गंज भेजा था जबकि खुद अकेला ही रह गया और वही अपने कामकाज में व्यस्त हो गया ।

लेकिन वही कुछ अज्ञात सूत्रों से पता लगा है कि किसी अज्ञात आरोपी ने मौसम को अकेला पाकर घटना को अंजाम देते हुए मौसम के सिर में गोली मारकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया । जब परिजनों को घटना का पता चला तो सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । घटना का पता लगते ही स्थानीय पुलिस समेत चौकी प्रभारी गंज, कोतवाली प्रभारी बिजनौर के साथ-साथ सीओ बिजनौर, एसपी सिटी बिजनौर, बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पीड़ित परिवार वालों की गांव के ही किसी परिवार के साथ कोई पुरानी रंजिश चल रही है किंतु पुलिस अथवा मृतक के परिवार जनों ने सूचना लिखे जाने तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।