Spread the love

संवाददाता-सूरज गुर्जर/परिपाटी न्यूज मीडिया

सहारनपुर परिपाटी न्यूज। क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस की टीम ने दो स्मैक तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक पाउडर, नगदी व कार बरामद
कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। एसएसपी डा. एस. चन्नप्पा ने पुलिस लाईन सभागार में जानकारी देते हुए


बताया कि एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी प्रथम चंद्रपाल शर्मा के
निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह व अभिसूचना विंग के अजय गौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोगियान पुल राकेश सिनेमा के पास से दो स्मैक तस्करों सौरभ चांदना पुत्र केवल चांदना निवासी सुभाष मंदिर के पास थाना कुतुबशेर व रॉकी उर्फ सन्नी पुत्र सुदर्शन
निवासी सरबजीत नगर थाना कुतुबशेर को दबोचकर उनके कब्जे से होंडा सिटी कार
संख्या डीएल-9सीयू-7042 में से 80 ग्राम स्मैक पाउडर व 10 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपी नशे के कारोबार में लिप्त हैं जो बरेली से लाकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश
में स्मैक की तस्करी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज
दिया।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद