Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संदीप कुमार सैनी

भगवानपुर । भगवानपुर क्षेत्र में जहां-जहां सड़क की आवश्यकता थीं उसके अनुसार हर स्तर पर कार्य कराए जा रहे हैं। सोमवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर भैंसवाल में लोक निर्माण विभाग की सड़क का फिता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ममता राकेश ने समस्याओं का निराकरण किया। कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को खेत में जाने की दिक्कत को देखते हुए सड़क का खेत तक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। यह सडक सिकन्दरपुर भैंसवाल से चानचक गांव तक जायेगी और दोनों गांव को जोड़ने का काम काम करेगी। इस दौरान राव फरमूद पूर्व राज्य मंत्री,गय्यूर प्रधान, राव एजाज, राव तन्नजेब, मागेराम, राव नाजिम, राव इमरान, पृथ्वी सिंह, राव इकबाल, रविन्द्र कुमार, सचिन कुमार, मनोज चोपरा, आदि लोग मौजूद रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP