Spread the love

संवाददाता:- विक्रमजीतसिंह

पीपीएन हरिद्वार:- हरिद्वार कोतवाली के जब कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने रात में बंद पड़े मकानों में चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। तीनों आरोपी राज मिस्त्री का काम करते हैं और रात में बंद घरों से चोरी करते थे। पुलिस ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना कबूल की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

आपको बता दे बढ़ती चोरियों के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। शनिवार देर रात टीम को सूचना मिली कि चोरी करने वाले आरोपी सुमन नगर क्षेत्र में बांध नंबर 7 के पास एक निर्माणाधीन मकान के अंदर हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम वसीम पुत्र जमील निवासी बंदा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की, सचिन पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की और अमित पुत्र ब्रह्मपाल मूलनिवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म कांटा राजा बिस्कुट रावली महदूद सिडकुल बताया। आरोपियों ने रानीपुर के अलावा सिडकुल में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो एलईडी टीवी, एक स्टैंडिंग फैन, एलईडी, इंडक्शन, लैपटॉप, तीन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी आरोपी जेल जा चुके हैं

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर ।अनुरोध व्यास वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार। उप निरीक्षक प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार । कांस्टेबल संजय तोमर चौकी सुमन नगर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार। कांस्टेबल महेन्द्र तोमर चौकी सुमन नगर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार। कॉन्स्टेबल संतराम चौहान चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार। कांस्टेबल संदीप सेमवाल चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार। शामिल रहे।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP