परिपाटी न्यूज़ हरिद्वार संवादाता मो: दानिश
पीपीएन हरिद्वार:-सुभाष नगर ज्वालापुर में हर साल की तरह व्यापारियों की तरफ से इस बार भी 15 अगस्त को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सुभाष नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया और अपने देश के अच्छे भविष्य की कामना की गई और सब की सुख शांति की प्रार्थना ईश्वर से की गई। और साथ ही साथ व्यापारियों का कहना है कि हमने बहुत ही मुश्किल वक्त झेला है करोना कॉल मे किसी ने भी हमारा साथ नहीं दिया हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ऐसा वक्त दोबारा ना हमें ना ही हमारे देश को देखना पड़े क व्यापारियों का कहना है के हमारे देश को भी लोकडॉन के दौरान बहुत नुकसान झेलना पड़ा इसलिए हम आज इस स्वतंत्रता दिवस पर कामना करते हैं कि आने वाला समय सबके लिए सुख शांति लेकर आएं। कार्यक्रम में शामिल सुभाष नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा, गुड्डू, हरप्रीत सिंह, राम कुमार शर्मा, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार, खन्ना, मोहम्मद आशु रावत ट्रेलर अन्य लोग सम्मिलित हुए
