संवाददाता परमेंद्र नारायण
परिपाटी न्यूज़ का हुआ असर हम बात कर रहे हैं थाना क्षेत्र बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम अतमलपुर बौगला से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे की जो की परिपाटी न्यूज़ ने 10 दिन पहले नेशनल हाईवे में हो रहे गड्ढे की खबर चलाई थी वह आज PWD विभाग के द्वारा गड्ढों को पूर्ण रूप से भर दिया गया है हम PWD के अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं