Spread the love

जिला ब्यूरो-अखिलेश तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

बिलसंडा,पीलीभीत (परिपाटी न्यूज़) -जनपद पीलीभीत के ब्लॉक बिलसंडा में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने ब्लॉक प्रमुख पद की सपथ ग्रहण की l गीता देवी के सपथ ग्रहण समारोह में पीलीभीत के वर्तमान विधायक राम सरन वर्मा , पूर्व मंत्री ठाकुर कुंवर महीप सिंह , ठाकुर राजेंद्र सिंह ,रज्जू भैया पूर्व ब्लाक प्रमुख बमरोली, ठाकुर राकेश प्रताप सिंह , ठाकुर सुरेंद्र सिंह चौहान, वकील ठाकुर धर्मेंद्र सिंह चौहान , भानु प्रताप सिंह, देवेश सिंह ,पप्पू ,बंटी गुप्ता, प्रतिनिधि सांसद विवेक

कुमार वर्मा ,विधायक के पुत्र राजेश सिंह ,बबलू प्रधान एवंकुलदीप सिंह तोमर क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहें l गीता देवी ब्लॉक के साथ- साथ प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी सपथ दिलवाई गई l ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित करवाने मे अहम भूमिका निभाने बाले देवारिया कला के कुवर महीप सिंह ने बी डी सी सदस्यो को विश्वास दिलाया की बिना भेदभाव के कार्य कराये जायेंगे और सभी कर्यो मे पूरी पारदर्शिता बरती जायगी l

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद