संवाददाता परमेंदर नारायण
हरिद्वार ( परिपाटी न्यूज़ )थाना क्षेत्र बहादराबाद में धड़ल्ले से चल रहा है खनन का कारोबार सहदेव पुर की तरफ से रोहालकी के रास्ते होते हुए बहादराबाद में खब रही है खनन से लदी लगभग बीस ट्रैक्टर टोलियां खनन माफिया इस काम को सुबह- शाम अंजाम देते हैं पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हैढ