Spread the love

रिपोर्ट- कुलदीप भार्गव

परिपाटी न्यूज

गंज बिजनौर (पीपीएन) जैसा कि आप सभी जानते हैं। की कोरोना वायरस की महामारी से संपूर्ण भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है। यदि हम बात करें केवल भारत की तो सरकार ने काफी प्रयास के बाद एक कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस वेक्सीनेशन के ट्रायल किए जा रहे हैं। तथा हम बात करें उत्तर प्रदेश मे जनपद बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम गंज की तो वहां भी नव निर्मित माता गायत्री देवी चिकित्सालय में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का ट्रायल हुआ।

जिसमें ट्रायल टीम ने सूचना लिखे जाने तक लगभग 6 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाने के लिए वैक्सीन के टीके लगाए। तथा टीके लगाने वाले हर व्यक्ति को लगभग 30 से 45 मिनट तक अपने पास ही रखा और समय-समय पर उनसे पूछा गया।

कि आप को टीका लगने के बाद कैसा महसूस हो रहा है। क्या आपको कोई शारीरिक गतिविधि में परिवर्तन महसूस हुआ है। जिसमें उप जिलाधिकारी बिजनोर ने मौके पर पहुंचकर परीक्षण स्थल का निरीक्षण क्या। और माता गायत्री देवी चिकित्सालय के मालिक स्वामी ओइमवेश ने बताया कि हम समय-समय पर अपना सहयोग और सेवा प्रदान करते रहेंगे।

जिसमें तमाम डॉक्टरों ने अपना सहयोग दिया जिसमें दीपिका चौधरी गायनी लॉजिस्ट, डॉक्टर जतिन चौधरी , डॉक्टर एमपी सिंह तेवितीया, डॉक्टर अंकित , डॉ इकबाल, आकाश चौधरी, डॉक्टर विशाल, डॉक्टर वैशाली विशेषज्ञ नॉर्मल डिलीवरी, डॉक्टर आफताब पैथोलॉजी, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर मदन पाल सिंह, (माता गायत्री देवी चिकित्सा प्रभारी) शिवम कुमार, डॉ हिमांशु चौधरी ब्लाक प्रमुख मैनेजर, आदि मौजूद रहे

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *