
रिपोर्ट –दीपक कुमार तोमर/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया जसपुर
जसपुर पीपीएन। राजीव चौहान को विभाग संयोजक नैनीताल का दायित्व सौंपा गया है। क्रीड़ा भारती उत्तराखंड प्रांत की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, प्रांतीय शारीरिक प्रमुख एवं क्रीड़ा भारती पालक सुनील तिवारी और क्रीड़ा भारती के संयोजक डॉ विकास अग्रवाल शामिल हुए। बैठक में क्रीड़ा भारती द्वारा प्रांत पदाधिकारियों एवं विभाग संयोजक की विधिवत घोषणा की गई है ।

जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की संगठन के प्रति समर्पण के साथ सेवा में कुशल कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए विशेष दायित्व दिए गए हैं जिसमें राजीव चौहान को नैनीताल जिले का विभाग संयोजक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है इसमें संघ की दृष्टि से 4 जिले सम्मिलित है का दायित्व सौंपा गया है क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक डॉ विकास अग्रवाल द्वारा कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई है। बैठक में उत्तराखंड के प्रांत के अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, प्रदेश सह -मंत्री- सोहनवीर राणा, प्रदेश मंत्री -भारत चौहान, कोषाध्यक्ष- सुधीर कुमार आदि प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद थे।