Spread the love

रिपोर्ट- ओम प्रकाश पांडे/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया रायवाला

ऋषिकेश पीपीएन। रायवाला में वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण शुरू हुआ ।

पिछली वैक्सीनेशन कार्यक्रम में‌ ग्राम रायवाला की बोक्सा बस्ती में कुछ भ्रांतियों के कारण वैक्सीनेशन में कमी देखी गई । जिसकी खबर ऋषिकेश एस डी एम मनीष कुमार जी तक पहुंची।

इस भ्रांति को दूर करने के लिए स्वयं ऋषिकेश एसडीएम मनीष कुमार बस्ती पहुंचे, साथ में ग्राम सचिव अजय पांडे, वैक्सीन लगाने वालों की टीम सहित डॉ अमित बहुगुणा, नारायणी पवार, आशा भागेश्वरी चौधरी, गीता पवार, लक्ष्मी डबराल, ग्राम पंचायत सदस्य – संदीप खंतवाल, विनोद नेगी, ग्राम प्रधान सागर गिरी, मौजूद थे।

एसडीएम ऋषिकेश से उत्साहित होकर बस्ती में वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ गया जो सराहनीय है।

40 लोगों को वैक्सीनेशन दी गई, तहसील क्या? जिला और राज्य में ऐसे ही होनहार अधिकारियों की आवश्यकता है, जो जनता के बीच जाकर उन्हें सही से गाइड करें।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *