ताजपुर बिजनौर,पीपीएन। राजा का ताजपुर रवाना रोड बिछौट के विशाल मैदान पर मरहूम मोहम्मद तारीक सिद्दीकी की याद में जिला स्तरीय 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी ग्राम प्रधान भावी प्रत्याशी नईम अहमद एडवोकेट ने दरियादिली दिखाते हुए पास में खड़े दोनों पैरों से विकलांग मोहम्मद दानिश से क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता कटवा गया ग्राउंड में यह नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया नईम एडवोकेट एक नेक दिल मिलनसार व्यक्ति है उन्होंने कहा है के मैंने बचपन में गरीबी देखी है इसलिए हर किसी गरीब का ख्याल रखना है मेरा फर्ज है हम सबको कमजोर विकलांग व्यक्तियों का ख्याल रखना चाहिए इस मौके पर फारुख सदर नौशाद अब्बासी इमरान अंसारी मो दानिश सिदिकी रियाज अहमद सिदिकी शरीफ अहमद भूरे सलमानी सपा नेता खुरशीद अकबर सिदिकी आदि लोग मौजूद थे
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार तोमर
