Spread the love

रिपोर्ट- दीपक भार्गव

स्योहारा बिजनौर (परिपाटी न्यूज) आज के समय में अपराधी अपराध को अंजाम देने के बाद भी बड़ी ही सफाई के साथ वहां से फरार हो जाता है या फिर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को घूस देकर वहां से खत्म हो जाता है अन्यथा कानून के कुछ दायरो को देखते हुए बड़ी ही सफाई से जमानत लेकर पुनः अपराध करने को तैयार रहता है लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं जो अपराधी को बहुत ही आसानी से जमानत दिलाने में दिक्कत पैदा कर देते हैं और जमानत निरस्त करवा देते हैं जी हां ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में थाना क्षेत्र स्योहारा से प्रकाश में आया है जहां डबल मर्डर के अभियुक्त मनु दत्त शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी ग्राम बिशनपुरा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर के मुoअoसo 196/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में माo न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त हो गई जी हां आप सभी को आप सभी को बता दें कि दिनांक 14/15 अप्रैल 2020 की रात्रि में अभियुक्त मनु दत्त शर्मा पुत्र दीपक शर्मा के द्वारा लगभग 45 वर्षीय शिव कुमार शर्मा पुत्र काशीराम शर्मा व उसकी पत्नी उषा देवी लगभग 40 वर्षीय निवासी ग्राम विशुनपुर की धार दार दांव से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी इस संबंध में थाना स्योहारा पर मुoअoसo 316/20 धारा 302 भादवी बनाम मनु दत्त शर्मा उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचना की गई तथा विवेचना से अभियुक्त के खिलाफ आरोप पत्र संख्या 384/2020 दिनांक 30 अगस्त 2020 को प्रेषित किया गया था और मुoअoसo 214/18 धारा 307 भादवी थाना स्योहारा मुoअoसo 229/18 धारा 25 A एक्ट थाना स्योहारा आर्म्स 195/19 धारा 307 भादवी थाना स्योहारा मुoअoसo196/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना स्योहारा से अभियुक्त की जमानत कराने हेतु अपराध की गंभीरता को देखते हुए माननीय न्यायालय में उचित माध्यम से अनुरोध किया गया था और माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा न्यायिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मुoअoसo 196/19 धारा 325 आर्म्स एक्ट में जमानत निरस्त कर दी गई तथा इस अभियुक्त में 309 का वारंट बनाते हुए अभियुक्त को जिला कारागार बिजनौर भेजा गया तथा शेष अभियोग में अभियुक्त की जमानत निरस्त कराने की कार्रवाई माननीय न्यायालय में प्रचलित है बता दें कि उक्त मामले में आशीष कुमार पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम बिशुनपुर तथा विजय पाल पुत्र नत्थू सिंह ग्राम धुंधली थाना स्योहारा जिला बिजनौर जो कि उसके जमानती थे इनके द्वारा अपनी जमानत वापस लेकर निरस्त करा दी गई और वही यदि जमानत निरस्त कराने वाली टीम के बारे बताय जाए तो इस टीम मैं नरेंद्र कुमार गौड़ थाना अध्यक्ष स्योहारा बिजनौर व गजेंद्र सिंह उप निरीक्षक/ हल्का प्रभारी थाना स्योहारा एवं काo 532 भुवनेश्वर कुमार पैरोकार लोअर कोर्ट थाना स्योहारा जनपद बिजनौर कि महत्वपूर्ण भूमिका रही

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *