संवाददाता- शुभम चौधरी

परिपाटी न्यूज़ मीडिया
रुड़की पीपीएन। भगवानपुर पुलिस ने 2 दिन पहले चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से चोरी हुआ एक और ट्रक बरामद किया गया है आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के ट्रक को मुजफ्फरनगर में बेचने की फिराक में थे।
सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को पदम पुत्र तेजपाल निवासी पीडोरी शामली उत्तर प्रदेश प्रदेश ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी की उसका ट्रक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है। घटना की सूचना पाकर सीओ मंगलौर, सीओ रूड़की थानाध्यक्ष भगवानपुर ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले में मुकदमा दर्ज खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरगारसी शुरू की तो 7 जनवरी को पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी का ट्रक झबरेड़ा अमर शहीद चौक से जटोल मझोल रोड पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर से इरफान पुत्र मन्नान निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर दाऊद पुत्र शमशेर अली निवासी रामपुर डांडी को चोरी के ट्रक और एक और ट्रक के साथ गिरफ्तार किया।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें ट्रक के विषय में जानकारी थी कि ट्रक अल्ट्राटेक सीमेंट को लोड करने के लिए 2 दिन तक खड़ा है और चालक भूषण गाड़ी पार्क करके घर चला गया है तो उन्होंने ट्रक चोरी कर लिया और सोनू नाम के व्यक्ति जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। ट्रक को ले जाकर उसके सपुर्द्ध करना था और उससे एक लाख रुपए प्राप्त करने थे सोनू गाड़ी किसे बेचता इस बारे में उन्होंने जानकारी नहीं है। एसपी देहात ने बताया कि सोनू की गिरफ्तारी के लिए एक टीम उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। घटना का खुलासा करने वाली टीम में सीओ मंगलौर अभय सिंह, थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक सतेंद्र नेगी, कांस्टेबल करन, सचिन, विनोद कुंडलिया,गीतम, कुलवीर,सुरेंद्र शर्मा, और चालक लाल सिंह शामिल रहे।