Spread the love

रिपोर्ट- दीपक तोमर

वादीगढ़ रेहड बिजनौर(पीपीएन) दिल्ली मैं किसानो के आंदोलन को देखते हुए ग्राम वादीगढ़ में तमाम ट्रैक्टर ट्राली व गाड़ियों से रेली निकालकर अपने किसान भाइयों को श्रद्धांजलि दी तथा यह रैली हर ब्लाक हर जिले में निकाली जा रही है। तथा वादी गढ़ से होते हुए कल्लू वाला मीरापुर से भिका वाला चौराहे पर समाप्त हुई तथा सरकार को बताया कि हम अभी तक भी चुप नहीं हैं। और ना ही चुप बैठेंगे। तथा किसानों ने बताया रैली के माध्यम से कि हमारा कोई व्यक्तिगत आंदोलन नहीं है तथा हमारा प्रशासन और मीडिया ने बहुत अच्छा साथ दिया है ऐसा ही हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण चलता रहे ऐसी हम आशा और उम्मीद करते हैं। और सरकार से भी कहते हैं। कि अपने इस कानून को वापस ले ले और हम अपना आंदोलन खत्म कर देंगे हमारा आंदोलन लगभग 54 दिन से दिल्ली में चल रहा है। जिस में हमारे कई व्यक्ति शहीद हो गए। इस आंदोलन के बारे में सरकार को सोचना और समझना चाहिए। तथा ऐसे ही चलता रहा तो बहुत बड़ा नुकसान होने का खतरा है।
जिसमे गुरविंदर सिंह चेयरमैन रेहड़ के पूर्व प्रधान संजय शर्मा रघुवीर सिंह शरीफ अहमद राजेश सिंह रवि गुरमीत सिंह पाल सिंह हरविंदर जोत कैलाश सिंह मेहर सिंह आदि मौजूद रहे

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *