
संवाददाता जोगेंद्र तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
पीलीभीत पीपीएन। इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत रेलवे स्टेशन के मालगोदाम से एक मालगाड़ी गेहूं लोड करके लखनऊ के लिए भेजा गया। इससे रेल विभाग को दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे पहले गेहूं की एक रैक भेजी जा चुकी है। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में पीलीभीत रेलवे स्टेशन के मालगोदाम प्वाइंट से माल की लोडिंग कार्य बेहतर किया जा रहा है।
सबसे पहले एलएच शुगर मिल ने पश्चिम बंगाल और गुजरात के लिए चीनी की रैक लोड करके भेजी गई। इससे रेल विभाग को लाखों रुपये की आमदनी हुई। रेल विभाग की टीम के प्रयासों की वजह से मालगोदाम से लोडिंग का कार्य अनवरत चल रहा है। अब मालगोदाम प्वाइंट से मालगाड़ी के 42 डिब्बों में एफसीआई के गेहूं को लोड करके लखनऊ भेजा गया। गुड्स प्वाइंट पर गेहूं लोड करने का काम मजदूरों ने तेजी से किया। इसके बाद मालगाड़ी की रैक को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इससे रेल विभाग को दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे पहले उन्नाव के लिए गेहूं भेजा गया था।