Spread the love

संवाददाता जोगेंद्र तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

शाहजहाँपुर पीपीएन। वर्तमान में फैली माहमारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदेश मे लाक डाउन लागू किया गया है, जिसके अनुपालन में श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के समस्त अधि0/प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों/कर्म0गण को जनपद के नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण से वचाव की जानकारी व कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने के साथ साथ परेशान/जरुरतमंद लोगो की मदद करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।


इसी क्रम में आज दिनाँक 11.05.21 को उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह प्रभारी थाना मदनापुर द्वारा जब थाना क्षेत्र में नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण से वचाव की जानकारी व कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु थाना क्षेत्र में मय थाना पुलिसबल के गस्त की जा रही थी कि सडक किनारे निवास कर रहे कुछ लोग अपने बच्चों के साथ दिखाई दिये,

जिनको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि वह गरीब और जरुरतमंद है, उनकी परेशानी को देखकर तत्काल थाना मदनापुर पुलिस द्वारा राशन/सब्जी को उन्हे उपलब्ध कराया गया । राशन आदि पाकर परिवारी जनों द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा नागरिकों की की जा रही मदद के लिये भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
इसी तरह जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनता को जीवन यापन सम्बन्धी किसी तरह की असुविधा न हो , के लिये प्रत्येक सम्भव मदद प्रदान की जा रही है, एवं लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराया जा रहा है।जिसके लिये जनता द्वारा पुलिस को धन्यवाद भी दिया जा रहा है।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद