Spread the love

रिपोर्ट – बिजेंद्र सैनी

रुड़की (परिपाटी न्यूज़)। किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि.) की एक बैठक सतीश फौजी के आवास पर मोहनपुरा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिद्वार एडवोकेट दीपक सैनी के द्वारा की गई तथा संचालन जिला प्रभारी अरुण कुमार सैनी के द्वारा किया गया l बैठक में महानगर कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा संगठन का अभियान नशा एवं जुआ विरोधी जन जागरण अभियान को जारी रखने का संकल्प पारित किया गया l

फूड सप्लाई सिस्टम जिला प्रभारी मुकेश पाल व रक्तदान प्रभारी योगेंद्र सैनी, जिला महामंत्री अनुज गुप्ता व सोशल मीडिया प्रभारी निशांत की मौजूदगी में महानगर रुड़की कमेटी के संरक्षक पद पर गोपाल जी तथा अध्यक्ष पद पर किरण पाल को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया तथा महानगर कमेटी रुड़की के अध्यक्ष किरण पाल सैनी की सहमति से उपाध्यक्ष हेतु सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक रामपाल, महामंत्री हेतु सेवानिवृत्ति सतीश फौजी ,प्रवक्ता पद पर विशाल पाल व विशाल सैनी, संगठन पद हेतु युवा नेता अभिषेक व विकास लखवान ,कार्यकारिणी सदस्य हेतु कृष्ण पाल ,राहुल पाल, कोषाध्यक्ष हेतु मेहर चंद को दायित्व दिए गए इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी ने महानगर रुड़की कमेटी के गठन पर आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की की महानगर रुड़की कमेटी संगठन की रीति नीति के अनुसार ऐसे कार्य करेगी जिससे जनता एवं सभी वर्गों को लाभ होगा तथा किसान मजदूर की आवाज कमजोर नहीं होगी l
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट दीपक सैनी ने कहा कि संगठन का विस्तार लगातार हो रहा है सक्रिय मजबूत एवं जुझारू साथियों को संगठन में जिम्मेदारियां दी जा रही है सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं किसान एवं मजदूर की आवाज को कमजोर नहीं होने देंगे तथा प्रत्येक वर्ग के लिए किसान मजदूर संगठन कार्य करेगा l अंत में कार्यक्रम के आयोजन एवं संयोजक कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया गया l

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *